कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएनबी महाघोटाले को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर हमला बोला है और राहुल गांधी ने एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए यह कहा कि “अब यह सामने आ चुका है कि पीएनबी घोटाले पर हमारे वित्त मंत्री की चुप्पी उनकी वकील बेटी को बचाने को लेकर थी, जिन्हें इस घोटाले के सार्वजनिक होने से मात्र एक महीने पहले आरोपी ने मोटी फीस दी थी। जब आरोपी के दूसरे लॉ फर्मों पर सीबीआई द्वारा छापा मारा जा रहा है, तो उसके लॉ फर्म पर क्यों नहीं?” राहुल गांधी ने इस ट्वीट के साथ #ModiRobsIndia हैशटैग डाला है।
बता दें कि 11 हजार 400 करोड़ के पीएनबी घोटाले को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस मामले में लगातार पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली से जवाब मांग रहे हैं।
राहुल गांधी द्वारा बोली गई यह बात कितनी सच साबित होती है। यह तो सीबीआई जांच की रिपोर्ट के बाद ही पता चल ही पाएगा लेकिन उससे पहले यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली राहुल के इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया देते है।